1.7 करोड़ रुपये का बिका था ये iPhone, फिर से इस मॉडल की हो रही नीलामी
AajTak
Apple iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. कंपनी ने बीते साल सितंबर में iPhone 15 लाइनअप को लॉन्च किया था, लेकिन साल 2007 में लॉन्च किए गए iPhone का जादू अभी भी कम नहीं हुआ है. लोग अभी भी पहले हैंडसेट को लेकर काफी दीवाने हैं और 2007 iPhone को लेकर बड़ी रकम भी खर्च कर रहे हैं. अब 2007 iPhone 4GB Ram वेरिएंट की दोबारा नीलामी शुरू हो रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर रखी है और यह कहां तक जाती है, उसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. लेटेस्ट iPhone की मारा-मारी आपने खूब देखी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराने सील पैक iPhone भी काफी धमाल मचाते हैं. बीते साल iPhone 4GB (2007 मॉडल) की नीलामी 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में हुई थी, जो अपने आप में iPhone की सबसे बड़ी नीलामी की कीमत थी. अब iPhone 4GB 2007 मॉडल की फिर से नीलामी शुरू होने जा रही है. अब सवाल आता है कि क्या यह बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा.
iPhone 4GB काफी रेयर है क्योंकि कंपनी ने कुछ 4GB मॉडल बनाए थे और उसके बाद 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे. कई यूजर्स काफी अच्छी खासी रकम इन पुराने iPhone के लिए खर्च करने को तैयार हैं.
बीते साल 4GB iPhone को 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में सेल किया था, जो एक रिकॉर्ड है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 1.57 करोड़ रुपये होगी. अब ऐसे में सवाल आता है कि इस साल नीलाम होने वाले iPhone की बोली कितने तक जाएगी? इसके बारे में तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 9 पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रही, Flipkart पर ऑफर
iPhone 4GB की नीलामी की शुरुआती कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर रखी है, अब यह रकम मैक्सिमम कितनी जाती है? iPhone 4GB सिर्फ पुराना ही नहीं है, बल्कि यह काफी रेयर भी है. Apple ने इस iPhone 4GB मॉडल के कुछ ही मॉडल तैयार किए थे, उसके बाद कंपनी ने 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे.
यह भी पढ़ें: Xiaomi भारत में आज लॉन्च करेगा अपना सबसे पावरफुल फोन, क्या iPhone 15 के कैमरे को देगा टक्कर?
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.