1 सितंबर से खुल रहे दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों के लिए नियम जारी, ऐसे चलेगी क्लास
Zee News
स्कूल अधिकारियों को प्रत्येक कक्षा की अधिभोग सीमा के अनुसार समय सारिणी तैयार करने के लिए कहा गया है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए डीडीएमए ने सोमवार को कहा कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत छात्रों को बैठने की अनुमति होगी. दरअसल, डीडीएमए की एक कमेटी ने दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर एक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी थी, जिसमें ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की सिफारिश की गई थी. इसके बाद फैसला लिया गया कि एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल फिर से खोले जाएंगे. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी. कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं एक सप्ताह बाद शुरू होंगी.