
-30 डिग्री तापमान और 29000 फीट की ऊंचाई... 'डेथ जोन' में फंसा शख्स, ऐसे बची जान- VIDEO
AajTak
माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान डेथ जोन में फंसे एक मलेशियाई शख्स को एक गाइड ने बमुश्किल बचाकर निकाला है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नेपाली शेरपा गाइड शख्स को स्लीपिंग बैग में कंधे पर उठाए हुए हैं.
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना कई लोगों की जिंदगी का सपना होता है. वहीं कुछ माउंटेनियर्स इसके लिए लंबी ट्रेनिंग करने के बाद ट्रैकिंग शुरू करते हैं. इसके बावजूद कई लोग इस मंजिल तक पहुंचते हुए खतरनाक मौसम और परिस्थितियों की चपेट में आकर जान गंवा देते हैं. हाल में नेपाली शेरपा गाइड ने माउंट एवरेस्ट की ट्रैकिंग के बीच फंसे एक मलेशियाई क्लाइंबर को बहुत खतरनाक परिस्थितियों से बचाकर निकाला है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
डेथ जोन में रस्सी से लटका कांप रहा था
दरअसल, 30 साल के गेलजे शेरपा बीते 18 मई को एवरेस्ट पर 8,849 मीटर (29,032 फीट) पर एक चीनी क्लाइंट को गाइड कर रहे थे. यहां 'डेथ जोन' कहे जाने वाले क्षेत्र में उन्हें एक मलेशियाई क्लाइंबर रस्सी से लटका हुआ दिखा. वह ठंड से बुरी तरह कांप रहा था. गेलजे उसकी मदद को आगे बढ़े और किसी तरह उसे 600 मीटर नीचे लेकर आए. यहां एक अन्य गाइड नीमा ताशी शेरपा ने उनकी मदद की और उनको सुरक्षित स्थान पर इलाज के लिए पहुंचाया.
बारी- बारी कंधे पर ढोकर बचाई जान
गेलजे ने बताया कि हमने क्लाइंबर को एक स्लीपिंग मैट में लपेटा और बारी- बारी अपने कंधों पर उन्हें ढोते हुए सी लेवल से 7,162 मीटर की ऊंचाई पर बने कैंप-III पहुंचाया. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराया गया.
-30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे था पारा

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!