
दुनिया के 20 खतरनाक कट्टरपंथियों की लिस्ट में नाम आने पर भड़के मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद
AajTak
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को एक अमेरिकी वेबसाइट ने दुनिया के 20 सबसे खतरनाक कट्टरपंथियों की सूची में शामिल किया था. इसे लेकर महातिर ने कड़ा ऐतराज जताया है और कहा कि पश्चिम की आलोचना करने की वजह से उन्हें बदनाम किया जा रहा है.
दुनिया के 20 सबसे खतरनाक कट्टरपंथियों की सूची में नाम शामिल किए जाने पर मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कड़ा ऐतराज जताया है. अमेरिकी वेबसाइट 'द काउंटर एक्स्ट्रेमिजम प्रोजेक्ट' ने इस सूची को जारी किया था और महातिर मोहम्मद इसमें 14वें नंबर पर थे. इस सूची में शामिल कट्टरपंथियों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था. महातिर मोहम्मद ने इसे खारिज करते हुए कई ट्वीट किए हैं. महातिर ने लिखा कि मुझे एक अमेरिकी वेबसाइट ने दुनिया के 20 सबसे खतरनाक कट्टरपंथियों में शामिल किया है. वेबसाइट ने मुझे पश्चिम, एलजीबीटी और यहूदियों की आलोचना करने वाला एक विवादित शख्सियत करार दिया है.
पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.

पाकिस्तान और बलोच लड़ाकों के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा जफरा एक्सप्रेस को हाईजैक किए 31 घंटे से अधिक हो गए हैं. क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे जाने की खबर से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. उन्होंने ट्रेन पर हमले और कब्जे का वीडियो जारी किया है. बलोच लड़ाके अपने कैदी साथियों की रिहाई और चीन के प्रोजेक्ट्स को हटाने की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना परेशान है और दोनों पक्षों से हताहतों के दावे किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में एक महत्वपूर्ण भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस के लोगों के लिए भारत में चार धाम यात्रा और रामायण ट्रेल की सुविधा देने की घोषणा की. मोदी ने 'सागर' विजन को आगे बढ़ाते हुए 'महासागर' विजन का ऐलान किया, जो ग्लोबल साउथ पर केंद्रित है. इसमें व्यापार, क्षमता निर्माण, सतत विकास और साझा सुरक्षा शामिल है.