![होली के खास मौके पर बन रहे हैं आशिकों के गुरु 'कबीर सिंह' के मीम्म, हंसी रोक पाना मुश्किल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/26/792496-kabir-singh-holi-memed.jpg)
होली के खास मौके पर बन रहे हैं आशिकों के गुरु 'कबीर सिंह' के मीम्म, हंसी रोक पाना मुश्किल
Zee News
सोशल मीडिया पर होली का माहौल बन चुका हैं. लोग होली में मस्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सोशल मीडिया पर होली के मीम्म की बरसात हो रही है. मस्ती भरे त्योहार में कई मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो आपको हसंने पर मजबूर कर दंगे.
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर होली का माहौल बन चुका हैं. लोग मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. होली आए और बीना मीम्म के चले जाए ऐसा कभी नहीं हो सकता. साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह को शायद ही अभी तक कोई भूल पाया होगा. फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. Koe Preeti Ko Rang Nahi Lagayega Koe Preeti Ko Rang Nahi Lagayega Only girl jisko iss holi mai koi rang nhi marega What do you think? sir "on holi , when i spoil my mother's hand made ghujia" mom be like :- *During HOLI* फिल्म में दोनों की जोड़ी वाकई तारीफ के लायक थी. इन दिनों होली के खास मौके पर फिल्म कबीर सिंह से जुड़े काफी मीम्म वायरल हो रहे हैं. फिल्म के प्रीति नाम के किरदार को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के होली वाले सीन के फोटो शेयर कर इनके मीम्म बनाए जा रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन मजाकिया मीम्म पर.. — Mohit Bisht(@pahadi_memes) — Nimesh (@esh_ani_) — Gaurav Pandey (@gauravsprp) — Aaditya- आदित्य- آدتیہ - RELEASE_SIDDIQUE_KAPPAN (@vaaditya60) — Piyush Srivastava (@piyushism_) Friend - Bro apun 1 jeb mein pakka colour rakhenge aur dusre mein Gulal.... Gulal dikhake sabko pakka colour laga dengeMore Related News