हॉस्पिटल में लग चुकी थी भयंकर आग फिर भी मरीज की सर्जरी करते रहे डॉक्टर
AajTak
जिस वक्त डॉक्टरों की टीम एक मरीज की ओपन-हार्ट सर्जरी कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई. इसके बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन जारी रखा.
डॉक्टरों को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं मिला हुआ है. रूस में डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर आग के बीच ऑपरेशन कर मरीज को बचाया. यह सब तब हुआ जिस समय डॉक्टरों की टीम ओपन-हार्ट सर्जरी कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई. (Photos: Reuters) रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रूस के सुदूर पूर्वी शहर ब्लागोवेश्चेंस्क की है. जिस वक्त डॉक्टरों की टीम एक मरीज की ओपन-हार्ट सर्जरी कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई. इसके बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन जारी रखा और मरीज की जान बचा ली. रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने इस मामले के बारे में एक बयान जारी कर बताया कि आठ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ने मरीज को सुरक्षित स्थान पर हटाने के पहले दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बीच इस ऑपरेशन को पूरा किया. डॉक्टरों मरीज को वहीं छोड़कर बाहर निकल सकते थे, लेकिन उन्होंने मरीज की न केवल जान बचाई बल्कि ऑपरेशन को भी सफलतापूर्वक पूरा किया.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.