हॉट सीट: शशि थरूर की फंस सकती है तिरुवनंतपुरम सीट? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल
AajTak
India Today Axis My India Exit Poll: राज्य की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. कारण, यहां पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर चौथे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है.
लोकसभा चुनावों के सभी चरणों का मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. 4 जून को चुनावों के नतीजे आने से पहले India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में नतीजे जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक केरल में बीजेपी का खाता खुलाने जा रहा है और NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
राज्य की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. कारण, यहां पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर चौथे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है.
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार शशि थरूर को बीजेपी कड़ी चुनौती दे रही है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार थरूर और बीजेपी उम्मीदवार चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर है. एग्जिट पोल में सामने आया है कि तिरुवनंतपुरम में चुनावी हवा बीजेपी के पक्ष में है. ऐसे में ये कह सकते हैं कि इस बार कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी की लोकप्रियता थोड़ी ज्यादा है.
तिरुवनंतपुरम का चुनावी इतिहास
केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें आती हैं. तिरुवनंतपुरम, कजाकुत्तोम, वात्तीयूरकाउ, नेमोम, कोवलम, नेय्याट्टिनकारा और परास्सला. आजादी के बाद यहां पहली बार 1951 में चुनाव हुआ, तब यह सीट त्रावणकोर-कोचीन नाम से हुआ करती थी. पहले चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार एन्नी मस्करेने जीती थीं. वह एक स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी थीं. उसके बाद अब तक के चुनाव में यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है.
इस सीट का गणित
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.