
हॉट लगने के लिए कराई ब्रेस्ट सर्जरी, फिर दुल्हन कभी नहीं पहन पाई वेडिंग ड्रेस!
AajTak
अपनी शादी की तैयारियों में जुटी एक 21 साल की लड़की ने शादी के जोड़े में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए खुद से ही खिलवाड़ कर डाला. उसने अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई. इसका नतीजा इतना खराब हुआ कि वह कभी भी शादी का जोड़ा नहीं पहन सकी.
शादियों को लेकर लोगों की अपनी- अपनी सोच होती है. कोई काफी महंगी शादी करना चाहता है तो कोई इसके लिए इतना छोटा आयोजन करता है कि लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं अपनी शादी में सजने संवरने को लेकर दूल्हा- दुल्हन के भी अपने शौक होते हैं.
शादी की ड्रेस के लिए सर्जरी
इटली की रहने वाली 21 साल की Alessia Neboso ने भी अपनी शादी को लेकर ढेरों सपने देखे. वह दुल्हन के रूप में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती थी. उसने तय किया कि वह अपनी शादी में लो कट गाउन पहनेगी. साथ ही वह शादी की इस खास ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए अपनी ब्रेस्ट को बड़ा करने की सर्जरी कराना चाहती थी. हालांकि उसके होने वाले पति 22 साल के Mario Lucchesi ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी.
मारियो की ब्यूटीशियन दोस्त ने जैम प्रेस को बताया कि Alessia कुछ समय पहले उसके पास मैनीक्योर के लिए आई थी और अपनी सर्जरी को लेकर काफी उत्साहित थी.
अचानक हुआ बुखार, गैस और खांसी
अपनी ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए 11 सितंबर को वह लोकल क्लीनिक में पहुंची. एलेसिया की सर्जरी भी हो गई और उसे उसी दिन डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इसके बाद 18 सितंबर तक वह पूरी तरह से ठीक रही. इसे बाद एलेसिया को अचानक बुखार ,खांसी, कमजोरी और गैस की परेशानी होने लगी. 20 सितंबर को परिवार उसे अस्पताल ले गया. यहां उसकी स्थिति और भी खराब हो गई.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!