
हैवी गाउन पहन इतराईं Urvashi Rautela, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे बढ़िया मकान
Zee News
Urvashi Rautela Expensive Designer Gown: उर्वशी रौतेला ने मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के बॉल गाउन को पहनकर शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर जलवा बिखेरा.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है, एक्ट्रेस दर्शकों का ध्यान खींचने और अपने लुक्स से उन्हें हैरत में डालने में कभी फेल नहीं होतीं. उर्वशी हर बार साबित करती हैं कि वह एक रियल फैशनिस्टा हैं. अब एक बार फिर उर्वशी अपने गाउन को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उर्वशी का बॉल गाउन खूबसूरती के साथ-साथ कीमत को लेकर भी सुर्खियों में छाया है.
दरअसल, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को (Michael Cinco) के शो में शामिल हुईं. जहां रैंप वॉक करते हुए उर्वशी सिंडरेला लुक में नजर आईं. वह इस शो की शो स्टॉपर भी थीं. शो से जुड़ी कुछ क्लिप उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जो अब जमकर वायरल हो रही हैं.