हैवानियत की हद! प्रेग्नेंट पार्टनर को चाकू से गोदा, दूसरी गर्लफ्रेंड से बोला- अब आजाद हूं
AajTak
एक शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती गर्लफ्रेंड की दर्दनाक हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लड़की के शव को जलाने की कोशिश की. अजीब बात है कि इसके बाद वह आधी रात को अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया.
हाल में एक शख्स ने अपनी ही गर्भवती गर्लफ्रेंड को दर्दनाक मौत दे दी. 30 साल के Alessandro Impagnatiello नाम के इस व्यक्ति ने चाकुओं से गोदकर 29 साल की Giulia Tramontano की जान ले ली. वह 7 माह की गर्भवती थी.
ऐसे हुआ दर्दनाक हत्या का खुलासा
इतना ही नहीं बल्कि एलेसैंड्रो ने तो अपनी गर्लफ्रेंड की लाश को छुपाने से पहले उसे जलाने की कोशिश भी की. मामला इटली के मिलान का है. गीलिया 28 मई को लापता हो गई थी. पुलिस की जांच में एलेसैंड्रो ने पहले कहा कि वह दफ्तर से वापस आया तो गीलिया घर पर नहीं थी और वह नहीं जानता कि वह कहां है. गीलिया के परिवार की सोशल मीडिया पर बताया कि गीलिया 7 माह की प्रेग्नेंट है और उसकी हालत ठीक नहीं है. इसके बाद पुलिस ने खोज तेज की तो उसकी दर्दनाक हत्या का खुलासा हुआ.
'वो चली गई अब मैं आजाद हूं'
एलेसैंड्रो ने बाद में अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि गीलिया की जान लेने के बाद उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को मैसेज करके कहा था कि 'वो चली गई अब मैं आजाद हूं.' लोकल मीडिया के अनुसार गीलिया को मालूम हो गया था कि बार टेंडर के रूप में काम करने वाले एलेसैंड्रो का अपनी कलीग के साथ अफेयर है. बल्कि वह भी प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन उसने अबोर्शन करा लिया.
बहस के बाद गुस्से में की हत्या फिलहाल जेल में बंद एलेसैंड्रो ने पुलिस को बताया कि गीलिया से बहस के बाद उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने गीलिया के शव के कहां छुपाया है.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.