हैरी पॉटर के मशहूर 'प्रोफेसर डंबलडोर' का हुआ निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
AajTak
एक्टर माइकल गैम्बन की पब्लिसिस्ट क्लेयर डोब्स ने बयान जारी किया. इसमें लेडी और फर्गस की तरफ से लिखा गया है, 'हमें ये बताते हुए बेहद दर्द महसूस हो रहा है कि सर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक प्यारे पिता और पति रहे माइकल का निधन अस्पताल में हुआ.
हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर के फैंस के लिए बुरी खबर है. इन फिल्मों में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर माइकल गैम्बन का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. माइकल की पत्नी लेडी गैम्बन और उनके बेटे फर्गस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि एक्टर के निधन से उनका परिवार टूट गया है.
पत्नी-बेटे ने जारी किया बयान
एक्टर माइकल गैम्बन की पब्लिसिस्ट क्लेयर डोब्स ने बयान जारी किया. इसमें लेडी और फर्गस की तरफ से लिखा गया है, 'हमें ये बताते हुए बेहद दर्द महसूस हो रहा है कि सिर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक प्यारे पिता और पति रहे माइकल का निधन अस्पताल में हुआ. उनके साथ उनकी पत्नी एन और बेटा फर्गस थे. उनका निधन निमोनिया के चलते 82 साल की उम्र में हुआ. हम सभी आपसे आग्रह करते हैं कि इस दर्दभरे समय में हमें प्राइवसी दे. आप सभी के सपोर्ट और प्यार भरे मैसेज का शुक्रिया.'
माइकल ने नहीं ली थी एक्टिंग की ट्रेनिंग
माइकल गैम्बन को प्यार से 'द ग्रेट गैम्बन' बुलाया जाता था. एक्टर राल्फ रिचर्डसन ने उन्हें ये नाम दिया था. हॉलीवुड फिल्मों से पहले माइकल गैम्बन थिएटर में काम किया करते थे. उनके नाटक काफी बढ़िया होते थे, जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले. 15 साल की उम्र में माइकल ने स्कूल छोड़ दिया था. अपने साथी एक्टर्स की तरह उन्होंने किसी भी ड्रामा स्कूल में ट्रेनिंग नहीं ली थी. वो शुरुआती दिनों में छोटे प्रोडक्शन काम किया करते थे. यहीं से उन्होंने एक्टिंग सीखी और अपने टैलेंट को पोलिश किया था.
गैम्बन का जन्म 1940 में आयरलैंड के डबलिन में हुआ था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उनके पिता परिवार समेत लंदन आए और यहां पुलिसवाले की नौकरी उन्हें मिली. 16 साल की उम्र में माइकल गैम्बन ने विकर्स आर्मस्ट्रॉन्ग फैक्ट्री में इंजीनियरिंग अप्रेंटिसशिप में काम करना शुरू किया था. थिएटर में उन्होंने सेट बिल्डर के रूप में काम शुरू किया था. इसके बाद उन्हें स्टेज पर छोटे रोल्स मिलने लगे. 1965 में आई फिल्म 'ओथेलो' से उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. 22 साल की उम्र तक उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिलने लगे थे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.