!['हीरामंडी' में मनीषा कोइराला संग 'रेप सीन' नहीं था मुश्किल, जेसन शाह बोले- मैं इमोशनल बिल्कुल...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202405/664a3c1e61532-manisha-koirala--jason-shaha-195124976-16x9.jpg)
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला संग 'रेप सीन' नहीं था मुश्किल, जेसन शाह बोले- मैं इमोशनल बिल्कुल...
AajTak
हाल ही में जेसन ने इसी सीन को लेकर बात की. एक्टर का कहना था कि मुझे कुछ अजीब महसूस बिल्कुल नहीं हुआ, क्योंकि वो रेप सीन मैं नहीं, बल्कि मेरे लड़के कर रहे थे.
एक्टर जेसन शाह, हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अलेस्टर कार्टराइट का रोल अदा करते नजर आए. जो ब्रिटिश ऑफिसर थे. शाही महल की 'मल्लिकाजान' उर्फ मनीषा कोइराला संग इनके एक सीन की काफी चर्चा हुई. वो था 'रेप सीन'. जेसन और मनीषा के इस सीन को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हुए. संजय लीला भंसाली ने भी इसे काफी सफाई से शूट किया था.
जेसन के लिए नहीं था मुश्किल हाल ही में जेसन ने इसी सीन को लेकर बात की. एक्टर का कहना था कि मुझे कुछ अजीब महसूस बिल्कुल नहीं हुआ, क्योंकि वो रेप सीन मैं नहीं, बल्कि मेरे लड़के कर रहे थे. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेसन ने कहा- वो सीन मेरे लिए बिल्कुल भी इमोशनल नहीं था. न ही उसे करते हुए मुझे कुछ नीचा महसूस हो रहा था. मैं थोड़ी न मल्लिकाजान का रोप कर रहा था, बल्कि मुझे तो सिर्फ उसमें अपने लड़कों को ऐसा करने के लिए बोलना था. जो मैंने बोला भी. बस यही सोच दिमाग में रखकर मैंने ये सीन शूट भी किया. वरना अगर कुछ और चीजें सोचता तो शायद मैं डर जाता और ये सीन कर नहीं पाता.
इसके अलावा जेसन का एक 'उस्ताद जी' उर्फ इंद्रेश मलिक संग भी इंटीमेट सीन है. इसके बारे में भी एक्टर ने कहा- मैं कॉन्फिडेंट था कि ये सीन सफाई से शूट होगा. मुझे संजय सर पर पूरा भरोसा था. वो इस सीन को भी घटिया ढंग में नहीं दिखाना चाहते थे. उन्होंने मुझे कुछ चीजें दिमाग में रखने को कहा और बस मैंने परफॉर्म किया. मुझे एक पर्सेंट हिचक नहीं हुई इस सीन को शूट करने में. और इससे पहले मैंने और इंद्रेश जी ने आपस में बातचीत कर ली थी. वो शानदार इंसान हैं, उन्होंने मुझे कुछ भी महसूस नहीं होने दिया.
"वैसे भी वेब सीरीज में मेरा किरदार एक पुलिस ऑफिसर का दिखाया है जो अपना काम पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. मैंने बस उसी को वेब सीरीज में दिखाने की कोशिश की है."
संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को बनाया है. हाल ही में पूरी टीम ने इसकी सक्सेस पार्टी एन्जॉय की. सोनाक्षी सिन्हा, जेसन शाह, इंद्रेश मलिक, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
वेब सीरीज ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज है. अगर न देखी हो तो आप भी इसे देख सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217080320.jpg)
साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217045311.jpg)
लोकप्रिय गायक मिका सिंह ने लखनऊ में आज तक के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ आज तक के लिए एक विशेष गीत भी गाया. कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मिका ने आज तक की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा न्यूज़ चैनल है. उन्होंने लखनऊ शहर और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.