
हिमाचल प्रदेश में एंट्री के लिए Amitabh Bachchan और Donald Trump के नाम का बना फेक ई पास
Zee News
हिमाचल प्रदेश में किसी ने फर्जीवाड़े की हदों को पार करते हुए एक ही नंबर से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का फेक ई पास बनवाया है.
नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों कोरोना का कहर से परेशान है. इस महामारी के कारण ही राज्य सरकारों ने लोगों के लिए प्रदेश में आने जाने से पहले ई पास जारी करने का नियम बनाया है. इस मामले में हिमाचल प्रदेश भी पीछे नहीं रहा. लेकिन अब वहां ई पास को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. किसी ने वहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का फेक ई पास बनवाया है. HP Police is in receipt of a complaint regarding fake registration in the name of Mr. Donald Trump and Mr. Amitabh Bachchan in the Covid e-pass platform. Shimla Police is registering a FIR under relevant sections of IPC and IT Act for further legal action. इस ई पास वाले फेक मामले के सामने आने के बाद शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम पर जारी किए गए एक ई पास को जब्त किया है. इस जब्ती के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ट्वीट किया और प्रकारण भी दर्ज किया है.More Related News