हिप दिखाने के चक्कर में फिर अजब चाल चलीं Malaika Arora, टोलर्स ने ली जमकर क्लास
Zee News
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजीब सी चाल में चलती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका हर अंदाज फैंस को खूब भाता है. लेकिन कभी-कभार वो अपनी कुछ एक्शंस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार होने लग जाती हैं. कुछ दिन पहले वो अपनी अजीबोगरीब चाल को लेकर चर्चा में आई थीं और एक बार फिर मलाइका ने यही किया और बस लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बारे में जानने को फैन्स एक्साटेड रहते हैं. मलाइका की फिटनेस के भी खूब दीवाने हैं. वे अक्सर जिम के बाहर पैपराजी को पोज देते हुए स्पॉट होती हैं. मलाइका का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी गाड़ी से निकलकर पैपराजी को हाय कर रही हैं. वीडियो में मलाइका हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कुछ लोग ट्रोल करने में लगे हुए हैं.