हिट फिल्म देने के बाद भी इस एक्ट्रेस को फिल्ममेकर्स से मांगनी पड़ी अच्छी फिल्में, बताई वजह
AajTak
सीता रामम की सक्सेस से मृणाल की खुशी का ठिकाना नहीं है. मृणाल इस खुशी को अच्छे से भुनाना चाहती हैं. मृणाल मानती हैं कि जब सक्सेस मिले तो इसे सिर माथे चढ़ाना चाहिए. मृणाल ने कहा कि सीता रामम के बाद कुछ फिल्ममेकर मानने लगे हैं कि उनमें पोटेंशियल है. कई मेकर्स अब मुझमें विश्वास करने लगे है.
मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सीता रामम को लेकर सातवें आसमान पर हैं. फिल्म को क्रिटिक्ट ने तो जबरदस्त रिव्यूज दिए ही हैं. साथ ही ऑडियन्स ने फिल्म को भी भरपूर प्यार दिया है. फिल्म की सक्सेस से खुश मृणाल ने एक करियर को लेकर काफी बातें बताई. मृणाल ने कहा कि किसी डायरेक्टर ने उन्हें कभी सीरियसली नहीं लिया.
मृणाल को नहीं मिली ऐसी ऑपर्चुनिटी सीता रामम एक पीरियॉडिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मृणाल के काम की भी काफी तारीफ हुई है. ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ की इस फिल्म से मृणाल को एक सीरियस एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिली है. मृणाल ने इस बारे में HT से बातचीत में बताया कि उन्हें नहीं लगता कि वे स्क्रीन पर इस तरह से पहले कभी प्रेजेंट हुई हैं. मृणाल ने अपनी हिंदी फिल्मों और साउथ फिल्मों में मिलने वाले ऑफर के कम्पैरिजन पर कहा कि मैं लोगों को समझाने की कोशिश करती थी कि मैं बेहतर कर सकती हूं.
उनका कहना है कि मुझे नहीं लगता कि पहले कभी किसी ने मुझे इस तरह से ऑडियन्स के सामने पेश किया है. सच कहूं तो, मुझे कभी इस तरह की ऑपर्चुनिटी मिली ही नहीं है. मैं फिल्म मेकर्स को बहुत समझाने की कोशिश करती थी कि मैं बहुत बेहतर कर सकती हूं. मेरे अंदर और अच्छा करने की काबिलियत है. लेकिन मुझे कभी वो अवसर मिले ही नहीं कि मैं अपना बेस्ट दे सकूं. मैं खुश हूं अब तक जो भी काम मैंने किया. लेकिन अब ऐसा है कि मुझे उनसे अच्छा काम मांगना ही पड़ेगा. कहना पड़ेगा कि सर प्लीज कोई अच्छी फिल्म है तो दो ना.
मृणाल को मांगना पड़ा अच्छा काम
सीता रामम की सक्सेस से मृणाल की खुशी का ठिकाना नहीं है. मृणाल इस खुशी को अच्छे से भुनाना चाहती हैं. मृणाल मानती हैं कि जब सक्सेस मिले तो इसे सिर माथे चढ़ाना चाहिए. मृणाल ने कहा कि सीता रामम के बाद कुछ फिल्ममेकर मानने लगे हैं कि उनमें पोटेंशियल है. कई मेकर्स अब मुझमें विश्वास करने लगे है. वो कोशिश कर रहे हैं कि मेरे साथ काम करें, और मैं भी उतनी ही कोशिश कर रही हूं कि उनके साथ काम कर सकूं. बहुत साल लग गए सबको समझाने में की मैं बहुत अच्छा काम कर सकती हूं. सबको मनाने में कि मैं ये डिजर्व करती हूं.
सीता रामम से पहले मृणाल की हिंदी फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी. इस फिल्म में मृणाल के साथ शाहिद कपूर थे. फिल्म के फेल होने की वजह, कई बार रिलीज डेट के टलने को बताई जा रही थी. मृणाल ने कहा कि वो नहीं जानती क्या वजह रही होगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्यों फेल हुई या क्यों हिट हुई, वो इसके बारे में नहीं सोचती. मृणाल ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर, वो सिर्फ अपना 100 परसेंट देना जानती हैं. वो उम्मीद करती हैं कि जो कैरेक्टर वो प्ले करें, उसे आने वाली जनरेशन एक रिसर्च के तौर पर देखे. वो अपने कैरेक्टर्स के जरिए एक हिस्ट्री क्रिएट करना चाहती हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.