हिंसा से चर्चा में आए नूंह को नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान, इन 7 पैरामीटर में बनाया रिकॉर्ड
AajTak
हरियाणा के नूंह जिले ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की 'डेल्टा रैंकिंग' में दूसरा स्थान हासिल किया है. सोशियो-इकॉनोमिक समेत 7 पैरामीटर्स में नूंह ने तेज विकास दर्ज किया है. गुरुवार को नूंह के उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी दी है.
हिंसा के बीच हरियाणा के नूंह जिले के लिए एक अच्छी खबर आई है. नीति आयोग की 'डेल्टा रैंकिंग' में नूंह को दूसरा स्थान मिला है. ये उपलब्धि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मिली है. विभाग ने बताया कि सोशियो-इकॉनोमिक समेत 7 पैरामीटर्स में नूंह ने तेज विकास दर्ज किया है.
दरअसल, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत डेल्टा रैंकिंग स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में प्रगति को मापती है. इनमें बड़े पैमाने पर सुधार करना और लोगों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य होता है. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला कार्यक्रम के तहत जिला नूंह की डेल्टा रैंकिंग 30वें पायदान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले माह एक बैठक भी ली थी. इसमें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे.
नूंह हिंसा के 12 दिन बाद आज से स्कूल-कॉलेज-ट्रांसपोर्ट सिस्टम सबकुछ खुल रहा, जानिए अबतक कितने आरोपियों पर क्या हुआ एक्शन
'कृषि और जल संसाधन क्षेत्र में नूंह प्रथम'
उपायुक्त ने कहा, कार्यक्रम का लक्ष्य भारत में सबसे अधिक सामाजिक-आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण जिलों का उत्थान और विकास करना है. नूंह में यह प्रगति निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है. उन्होंने बताया कि कई मापदंडों पर जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. कृषि और जल संसाधन के मापदंडों में नूंह शीर्ष पर है. जबकि स्वास्थ्य और पोषण के मापदंडों में यह दूसरे स्थान पर है. अन्य विभागों की रैंकिंग में लगातार सुधार के कारण जिले को कुल मिलाकर दूसरा स्थान मिला है.
नूंह हिंसा के बाद मुस्लिमों को गांव में न घुसने देने का सुना रखा था फरमान, दबाव बना तो बैकफुट पर आ गए सरपंच
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'