हिंदू-हिंदुत्व के भाषण पर राहुल गांधी की मुरीद हुई शिवसेना, कहा- कांग्रेस को नई राह दिखा रहे
AajTak
शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में राहुल गांधी के जयपुर में दिए बयान का जिक्र किया. दरअसल, कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया था. इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि यह देश हिंदुओं का है, न कि हिंदुत्ववादियों का.
शिवसेना ने जयपुर में हिंदू और हिंदुत्व पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि यह अच्छा होगा कि कांग्रेस अपनी एंटी हिंदू छवि को बदलने की कोशिश कर रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.