'हार के बाद ठीकरा आपके ऊपर ही फूटने वाला है', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर अमित शाह का निशाना
AajTak
अमित शाह ने यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की. उन्होंने चेतावनी दी कि अंततः 4 जून को नतीजे घोषित होने पर चुनाव हारने पर गांधी परिवार द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे की बलि दी जाएगी. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार के लिए झूठ नहीं बोलने की सलाह दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अंततः 4 जून को नतीजे घोषित होने पर चुनाव हारने पर गांधी परिवार द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे की बलि दी जाएगी. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार किया. अमित शाह ने यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की.
अमित शाह ने कहा, ''खड़गे जी कहते हैं, अगर मोदी सत्ता में आए तो गरीबों को खत्म कर दिया जाएगा. मैं खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि जब 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला तो क्या उन्हें फायदा नहीं हुआ? क्या 80 करोड़ परिवारों को राशन देना गरीबों के लिए फायदेमंद नहीं है? क्या 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, हमारी माताओं को गैस सिलेंडर देना, उनके घरों में नल का पानी उपलब्ध कराना और सात करोड़ लोगों का इलाज (स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से) करने से गरीबों को फायदा नहीं हुआ?”
अमित शाह ने सवाल किया कि खड़गे साहब काहे को एक परिवार के लिए झूठ बोल रहे हो. 4 जून को हारने के बाद ठीकरा आपके ऊपर ही फूटने वाला है. ये किसी के नहीं होते खड़गे जी. बड़ी लंबी सूची है. 4 जून को जैसे ही कांग्रेस हारेगी, ये भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका की ओर इशारा करते हुए) सुरक्षित रहेंगे, बेचारे 80 वर्षीय खड़गे जी की बलि चढ़ेगी. मैं तो खड़गे जी को सलाह देना चाहता हूं कि किसी के लिए झूठ मत बोला करिए. जो सच है बोला करें."
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'