हार्ट रिस्क का आकलन करने में फेल है OpenAI का ChatGPT, स्टडी में हुआ खुलासा
Zee News
माना जाता है कि OpenAI का ChatGPT कई मेडिकल परीक्षा निकाल सकता है, हालांकि एक नई रिपोर्ट का मानना है कि इसमें कार्डिोवस्कुलर रिस्क यानी हृदय जोखिम का आकलन करने की क्षमता नहीं है.
नई दिल्ली: आजकल आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला काफी बढ़ गया है. हेल्थ सेक्टर में भी इससे जुड़े कई विकल्प देखे जा रहे हैं. माना जाता है कि OpenAI का ChatGPT कई मेडिकल परीक्षा निकाल सकता है, हालांकि एक नई रिपोर्ट का मानना है कि इसमें कार्डिोवस्कुलर रिस्क यानी हृदय जोखिम का आकलन करने की क्षमता नहीं है.
More Related News