
हाथ में डमरू त्रिशूल देकर 'महादेव' बने अक्षय कुमार, कन्नप्पा से रिलीज हुआ लुक
AajTak
फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म से एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं. उन्होंने सफेद धोती पहन रखा है. उनके एक हाथ में भगवान शिव की तरह त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है.
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा में उनके लुक का पहला पोस्टर आ गया है.
भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिखें
फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं. उन्होंने सफेद धोती पहनी है. उनके एक हाथ में भगवान त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है. पोस्टर में उनका गला नीला दिख रहा है. तो वहीं, उनके माथे पर भस्म लगी हुई है. भगवान शिव के रोल में उन्हें देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
यह दूसरी बार है जब अक्षय कुमार स्क्रीन पर भगवान शिव का रोल निभाते नजर आएंगे. इसस पहले 'Oh My God 2' में शंकर भगवान का रोल किया था.
एक्टर अक्षय ने सोशल मीडिया पर 'कन्नप्पा' में अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ' फिल्म 'कन्नप्पा' के लिए भगवान महादेव की पवित्र आभा में कदम रख रहा हूं. इस कहानी को अपने जीवन में करके काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस पवित्र यात्रा में भगवान शिव मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय!
'कन्नप्पा'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.