हाथ में डमरू त्रिशूल देकर 'महादेव' बने अक्षय कुमार, कन्नप्पा से रिलीज हुआ लुक
AajTak
फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म से एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं. उन्होंने सफेद धोती पहन रखा है. उनके एक हाथ में भगवान शिव की तरह त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है.
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा में उनके लुक का पहला पोस्टर आ गया है.
भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिखें
फिल्म मेकर ने कन्नप्पा फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया है. इस पोस्टर में वह भगवान शिव के रुद्र अवतार में दिख रहें हैं. उन्होंने सफेद धोती पहनी है. उनके एक हाथ में भगवान त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू है. पोस्टर में उनका गला नीला दिख रहा है. तो वहीं, उनके माथे पर भस्म लगी हुई है. भगवान शिव के रोल में उन्हें देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
यह दूसरी बार है जब अक्षय कुमार स्क्रीन पर भगवान शिव का रोल निभाते नजर आएंगे. इसस पहले 'Oh My God 2' में शंकर भगवान का रोल किया था.
एक्टर अक्षय ने सोशल मीडिया पर 'कन्नप्पा' में अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ' फिल्म 'कन्नप्पा' के लिए भगवान महादेव की पवित्र आभा में कदम रख रहा हूं. इस कहानी को अपने जीवन में करके काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस पवित्र यात्रा में भगवान शिव मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय!
'कन्नप्पा'
'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.