हाथ में आने वाले थे पूरे 1800 करोड़ रुपये, इस वजह से कपल चूका
AajTak
कपल को लगा कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है, क्योंकि उनका नंबर लकी ड्रॉ में चुना गया था. लेकिन जब उन्होंने लॉटरी वाले को फोन किया तो सच्चाई पता चली. इसके बाद दोनों बेहद निराश हो गए.
एक कपल 182 मिलियन डॉलर का जैकपॉट (Jackpot) यानी कि 1800 करोड़ रुपये जीतने से चूक गया. कपल की लॉटरी (Lottery) लग सकती थी, अगर उन्होंने ड्रॉ वाले दिन लॉटरी टिकट खरीदने का बैलेंस अपने अकाउंट में रखा होता. खुद कपल ने इस घटना के बारे में लोगों को बताया है. आइए जानते हैं पूरा मामला..
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.