हाथीराम की ढीली शर्ट, मंजू का स्ट्रगल, सैलरी का दर्द... रियल पुलिस इंस्पेक्टर ने किया 'पाताल लोक 2' का रिव्यू
AajTak
जनता को तो 'पाताल लोक 2' इम्प्रेस कर ही रहा है और इसे खूब पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर एक पुलिस ऑफिसर के नजरिए से 'पाताल लोक' कितना रिलेटेबल है? एक रियल लाइफ कॉप इस शो को किस नजरिए से देखता है? एक रियल पुलिस ऑफिसर ने हमारे साथ इस शो का अपना रिव्यू शेयर किया है.
भारत के सबसे दमदार ओटीटी शोज में से एक 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 5 साल बाद आया है. इस शो के हीरो इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) एक नए केस की इन्वेस्टिगेशन में घुस चुके हैं और ये नया सीजन जनता को बहुत इम्प्रेस कर रहा है.
'पाताल लोक' अपने मूल स्वभाव में एक पुलिस प्रोसीजरल ड्रामा है. इसके दोनों सीजन की कहानियां पुलिस इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड हैं और मुख्य किरदार पुलिस ऑफिसर्स हैं. जनता को तो शो इम्प्रेस कर ही रहा है और इसे खूब पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर एक पुलिस ऑफिसर के नजरिए से 'पाताल लोक' कितना रिलेटेबल है? एक रियल लाइफ कॉप इस शो को किस नजरिए से देखता है?
ये जानने के लिए हमने एक रियल पुलिस ऑफिसर से बात की, जिन्होंने 'पाताल लोक' के दोनों सीजन देखे हैं. नाम गोपनीय रखने की शर्त पर उन्होंने बताया कि हाथीराम चौधरी की लाइफ और रियल पुलिस ऑफिसर के लाइफ में कितनी समानताएं होती हैं. शो में एक महिला पुलिसकर्मी मंजू का किरदार उन्हें क्यों बहुत पसंद है और 'पाताल लोक 2' उन्हें कैसा लगा.
हाथीराम की ढीली शर्ट का लॉजिक जिन ऑफिसर से हमने बात की वो दिल्ली पुलिस में एक सीनियर इंस्पेक्टर हैं और दिल्ली के कई पुलिस थानों में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) भी रह चुके हैं. उन्होंने 'पाताल लोक 2' एक ही बार में पूरा निपटाया है. शो के दूसरे एपिसोड में एक सीन है जब हाथीराम, अब अपने सीनियर बन चुके इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) के सामने एक बहुत कड़क सैल्यूट मारता है. रियल कॉप ने हमें बताया कि दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर के किरदार में जयदीप अहलावत का 'बॉडी स्ट्रक्चर तो ठीक है, बस सैल्यूट मारते हुए उनकी छोटी उंगली बाहर जाती है.'
'पाताल लोक' के दोनों सीजन में हाथीराम का किरदार जब भी कैजुअल अंदाज में दिखता है तो उसकी शर्ट कभी पैंट के अंदर दबाई हुई नहीं दिखती. पुलिस वालों को अक्सर देखने वाले जानते हैं कि महकमे में ये स्टाइल बहुत कॉमन है. मगर इसके पीछे भी एक बहुत सॉलिड लॉजिक है.
पुलिस ऑफिसर ने हमें बताया, 'इसका कारण ये है कि ड्यूटी वाली कई जगहों पर आपके पास कपड़े चेंज करने की फैसिलिटी नहीं होती और आपने सिविल काम भी करने हैं. तो हम अपनी वर्दी वाली पैंट, जिसमें वर्दी वाली बेल्ट लगी होती है, उसे छुपाने के लिए शर्ट बाहर कर लेते हैं. क्योंकि खाकी पैंट तो शर्ट्स के साथ कैजुअल में चल जाती है लेकिन वो बेल्ट दूर से ही पहचान में आ जाती है. इसीलिए आपको जनरली ऐसा लगता होगा कि पुलिसवाले बड़े ढीले-ढाले कपड़े पहनते हैं.'
जब भी हम सिनेमा के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में कपूर और बच्चन परिवार का नाम आता है. लेकिन एक और परिवार जो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा है, वो है रोशन. इस परिवार के सदस्यों और लेगेसी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज- द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस बढ़िया डॉक्यूमेंट्री सीरीज को शशि रंजन ने बनाया है.
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया था. देखें पूरी खबर.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...