हाथियों के हमले से बचाएगा कद्दू! ग्रामीणों का आइडिया कर गया कमाल
Zee News
पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने हाथियों के हमले से परेशान होकर एक नया और अनोखा उपाय निकाला. ग्रामीणों का ये उपाय हिट साबित हुआ और कुछ ही दिनों में उन्हें हाथियों के आतंक से छुटाकार मिल गया. वहीं अब ग्रामीणों के इस टैलेंट को राज्य वन विभाग ने सराहा है और इसे लागू करने का विचार किया है.
नई दिल्ली: उत्तर बंगाल में एक गांव के लोगों ने हाथियों के हमले और उनके आतंक से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. ये हाथी खाने की तलाश में गांव के अंदर घुसकर तबाही मचाते थे. इसके बाद गांव वालो ने हाथियों को रोकने के लिए एक कद्दु और कुछ धान का सहारा लिया.
हाथियों से बचने के लिए ग्रामीणों का अनोखा उपाय
More Related News