'हर हर शंभू' की सफलता के बाद अब कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आईं फरमानी नाज, वीडियो हुआ वायरल
Zee News
Farmani Naaz new song: 'हर हर शंभू' गाने से धूम मचाने के बाद फरमानी नाज का नया भजन रिलीज हो चुका है. इस बार फरमानी कृष्ण भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: Farmani Naaz new song: 'हर हर शंभू' गाने की वजह से सुर्खियों में रही फरमानी नाज का नया भजन रिलीज हो चुका है. शिव भजन केबाद फरमानी नाज कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. फरमानी नाज का हर हर कृष्णा रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने रिलीज के एक दिन बाद ही गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
फरमानी नाज का नया भजन
More Related News