हर जगह तालिबान का कब्जा, एक साल में कितना बदला अफगानिस्तान, देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
Afghanistan under Taliban rule: काबुल की मस्जिद में धमाके से एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान दहल उठा. धमाके में 21 लोगों की जान चली गईं. तालिबान के कब्जे के एक साल बाद अफ़ग़ानिस्तान के हालात बदल गए हैं. हर जगह तालिबान का कब्जा है. फिर से आतंक पैर पसार रहा है और धमाके हो रहे हैं. देखें आजतक की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.