![हरियाणवी डांसर RC Upadhyay ने नाइट शो में बिखेरे जलवे, हर अदा पर मर मिटे देखने वाले](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/928764-rc-upadhyay-7.jpg)
हरियाणवी डांसर RC Upadhyay ने नाइट शो में बिखेरे जलवे, हर अदा पर मर मिटे देखने वाले
Zee News
हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) ने तड़कता-भड़कता डांस किया है. आर.सी. का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर में खूब पॉपुलर हैं. अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं. कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं. लोग अपनी सीट झोड़ उछल पड़ते हैं. इन दिनों प्रियंका चौधरी और आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) काफी हिट चल रही हैं. लोगों की नजरें इनके डांस मूव्स पर टिक जाती हैं. तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला आर.सी. उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
आर.सी. का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आर.सी का ये कार्यक्रम रात का है. इस धामकेदार डांस को देखने के लिए लोग की भारी भीड़ उमड़ी थी. आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से भी ज्यादा देखा गया है. इससे साफ है कि लोगों को आर.सी की अदाएं भा गई हैं.