
हरियाणवी डांसर RC Upadhyay ने अपने लटके-झटकों से लूट ली महफिल, लोगों ने की सीटियों की बारिश
Zee News
RC Upadhyay New Dance Video: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) ने अपने धमाकेदार डांस वीडियो से धमाल मचा दिया है. आप भी देखें वीडियो.
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) अपनी अदाओं ने जवानों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए मशहूर हैं. लेकिन इस बार खुद आरसी उपाध्याय के दिलों की धड़कनें उनके ससुर ने बढ़ा दी हैं. असल में हम बात कर रहे हैं उनके वायरल डांस वीडियो की जिसमें आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) स्टेज पर बोल्ड डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
वैसे आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है. आर.सी. उपाध्याय का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं. आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं.