![हरियाणवी गाने 'राज्जी बोल जा' पर भाभी ने उड़ाया गर्दा, नहीं देखा होगा ऐसा जबरा डांस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/05/1354887-desi-bhabhi.jpg)
हरियाणवी गाने 'राज्जी बोल जा' पर भाभी ने उड़ाया गर्दा, नहीं देखा होगा ऐसा जबरा डांस
Zee News
Bhabhi Dance Video: नई दुल्हन जब छत पर चढ़कर जोरदार डांस करने लगती है, तो हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. नई नवेली दुल्हन ने साड़ी में ऐसे ठुमके लगाए कि सोशल मीडिया पर वीडियो धूम मचा रहा है.
Dulhan Ka Dance: डांस के शौकीन अक्सर सोशल मीडिया पर रील और वीडियोज बनाकर शेयर करते रहते हैं. इसमें ज्यादातर देसी डांस लोगों को खूब पसंद आता है. कभी शादी-विवाह में धमाकेदार डांस इंटरनेट का पारा बढ़ाता है, तो कभी दुल्हन और दूल्हे का अनोखा अंदाज वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में एक नई नवेली दुल्हन का छत वाला डांस छाया हुआ है.
भाभी ने ऐसे मटकाई कमर, देखता रह गया हर कोई हरियाणवी खाने पर डांस का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़ा रहता है. इसी कड़ी में एक नई नवेली दुल्हन के अनोखे डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें उसका अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देसी भाभी के अंदाज में नजर आ रही एक नई दुल्हन ने हरियाणवी गाने पर डांस करने का मन बना लिया. उसके बाद वो छत पर जाकर जो करती है, वो हर कोई देखता रह जाता है.