'हम दिल दे चुके सनम' और 'PS 2' में खास कनेक्शन, क्यों इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन?
AajTak
ऐश्वर्या राय एक लंबे समय के बाद मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' सीरीज का हिस्सा बनी हैं. फिल्म का दूसरा भाग 'PS 2' रिलीज होने जा रहा है. फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ने आखिर क्यों 'हम दिल दे चुके सनम' का जिक्र किया है. पढ़ें..
मुंबई में फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में 'पोन्नियन सेल्वन' की स्टारकास्ट की महफिल सजी थी. बीती शाम फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया और वहां मौजूद एक्टर्स समेत डायरेक्टर मणिरत्नम ने मीडिया के सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया.
ऐश्वर्या ने क्या कहा? ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत भले ही साउथ फिल्मों से की हों, लेकिन 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट रही. 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ काम किया था. फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया किरदार 'नंदिनी ने' फैंस के दिल में खास जगह बना ली थी. इसे संयोग कहें या किस्मत अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' में भी ऐश्वर्या के किरदार का नाम नंदिनी ही है.
यादगार है नंदिनी का रोल फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ने इस संयोग पर बात की है. उन्होंने इसे खूबसूरत इत्तेफाक बताते हुए कहा कि यह कमाल है कि ऐसा हुआ है. ऐश आगे कहती हैं, 'ये क्या संयोग है न... यहां तक कि हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी भी बहुत यादगार थीं. वो आज भी लोगों के दिल में रहती है. उसे मिलते प्यार को देखकर खुशी होती है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला था. वह फैंस के लिए हमेशा से खास बनी रहेगी. मुझे संजय लीला भंसाली जी जैसे एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला था.'
ऐश्वर्या आगे कहती हैं,' वहीं अब मणिरत्नम सर के साथ मुझे पोन्नियन सेलवन में नंदिनी जैसा किरदार निभाने का मौका मिला है. यह ऊपरवाले की दुआ है कि मुझे दोनों किरदारों के रूप में मजबूत महिला को निभाने का अवसर मिला, जिससे कई महिलाओं ने खुद को रिलेट किया है. सच में इन दोनों डायरेक्टर्स की आभारी हूं.'
मणिरत्नम और ऐश्वर्या राय की फिल्मों की जुगलबंदी एक लंबे समय से रही है. ऐश्वर्या उन्हें अपनी जिंदगी में गुरू का दर्जा देती हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे मणिरत्नम का नाम सुनते ही फिल्मों के लिए हामी भर देती हैं. तो जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, मणि सर ने मुझे अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाने का मौका दिया है. एक एक्टर के अंदर वो विश्वास दिलाया है. उनकी फिल्में होती ही इतनी मैजिकल हैं कि आपके इंकार करने की वजह नहीं हो सकती है. मैं शुक्रगुजार हूं कि वे मुझे अपनी फिल्मों में कंसिडर करते हैं. मैं इस मामले में खुद को बहुत लकी मानती हूं.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.