
हथौड़ा लेकर आए और ज्वैलरी शॉप से लूट लिए 80 लाख के गहने!
AajTak
एक ज्वैलरी स्टोर में दिनदहाड़े हथौड़े की मदद से चोरों ने साढ़े 77 लाख रुपए का माल साफ कर दिया, हालांकि बाद में पुलिस ने चोरों को दबोच लिया.
न्यूयार्क के एक ज्वैलरी स्टोर में 4 चोरों ने Sledgehammer (बड़े आकार का हथौड़ा) का इस्तेमाल कर स्टोर से करीब 1 लाख डॉलर (77 लाख 50 हजार रुपए) के सामान की लूट को अंजाम दिया.
चोरों ने Sledgehammer की मदद से स्टोर में कांच को तोड़कर अंदर रखे सामान को हड़प लिया. सिर्फ Sledgehammer की मदद से इतनी बड़ी लूट से सभी लोग हैरान रह गए. स्टोर में लगे सर्विलांस कैमरे की मदद से लुटेरों को पकड़ भी लिया गया है.
पुलिस ने न्यकेन एलस्टन, अल्फ्रेड लॉन्ग, अलेक्जेंडर विल्सन, को गुरुवार शाम लगभग 5.30 बजे योंकर्स के गोल्डन स्क्वायर ज्वैलरी स्टोर की सामने की खिड़की को तोड़ने के आरोप में ब्रोंक्स से गिरफ्तार किया. पुलिस चौथे आरोपी की अभी भी तलाश में है.
दो आरोपियों एलस्टन और लांग पर डकैती, चोरी का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया. तीसरे आरोपी को कार एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्टोर में लगे सर्विलांस कैमरे की फुटेज में दो आरोपियों को कई बार Sledeghammer (बड़े आकार का हथौड़ा) से खिड़की को तोड़ते हुए देखा गया. दोनों एक छोटा छेद बनाते हैं, अपने हाथों को शीशे से अंदर डालने के लिए उसे बड़ा करते हैं, और फिर हाथों से ही काफी सारी ज्वैलरी निकाल लेते हैं.
योंकर्स पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि अन्य दो आरोपी टूटे हुए शीशे को पूरी तरह से तोड़कर महंगे सामान निकालने में कामयाब रहते हैं, जिसके बाद एक काली SUV में बैठकर वहां से भाग जाते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!