
स्वीमिंग पूल में रोमांटिक हुए Pulkit Samrat, इस एक्ट्रेस ने किया खुल्लम खुल्ला KISS
Zee News
पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है. जिसमें कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) उन्हें स्वीमिंग पूल में किस करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: सलमान खान की मुंहबोली बहन को तलाक देने के बाद पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ जुड़ गया है. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में पुलकित ने कृति के साथ एक Cozy सी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. इन दोनों के फैंस ने भी मुहर लगा दी है कि कृति और पुलकित बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं. पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपनी लेडी लव कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों स्विमिंग पूल में साथ नजर आ रहे हैं. वहीं कृति खरबंदा, पुलकित को किस कर रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए पुलकित ने कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं लेकिन दिल वाली ईमोजी बनाकर अपने प्यार का इजहार जरूर किया है.More Related News