![स्विमिंग पूल, आईफोन और जाना है चांद के पार तो इनको दीजिए वोट, वायरल हुआ पोस्टर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791873-tamilnadu-assembly-election.jpg)
स्विमिंग पूल, आईफोन और जाना है चांद के पार तो इनको दीजिए वोट, वायरल हुआ पोस्टर
Zee News
तमिलनाडु से चुनावी वादों को लेकर बेहद दिलचस्प खबर सामने आ रही है. यहां के निर्दलीय उम्मीदवार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. इनका पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर चुनाव होने हैं. यहां एक चरण में ही 6 अप्रैल को चुनाव होंगे. वहीं, इसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य में AIDMK और DMK के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्ता पर काबिज होने के लिए दोनों पार्टियां जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. इस बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार के वादों ने सबका ध्यान खींच लिया है.More Related News