
स्लीपिंग डिसऑर्डर से परेशान थे Aryan Khan, लेने लगे गांजा, दोस्त के कहने पर ली चरस, NCB की चार्जशीट में दावा
AajTak
आर्यन से NCB ने जब ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी तो उन्होंने अपने बयान में कहा था- साल 2018 में जब मैं USA में था, तब मैंने गांजा स्मोक करना शुरू किया था. गांजे का सेवन करना वहां लीगल था. इसलिए मैंने केवन मनोरंजन के लिए इसके सेवन की शुरुआत की थी.
शाहरुख खान का परिवार इस समय राहत की सांस ले रहा है, क्योंकि सुपरस्टार के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. ड्रग्स केस में आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई.
ड्रग्स केस में जब आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी, तब अनन्या पांडे का नाम भी इस मामले में सामने आया था. NCB को जांच में अनन्या और आर्यन की चैट्स मिली थी, जिसमें दोनों ने वीड को लेकर बातचीत की थी.
स्लीपिंग डिसऑर्डर के चलते आर्यन लेते थे ड्रग्स
आर्यन से NCB ने जब ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी तो उन्होंने अपने बयान में कहा था- साल 2018 में जब मैं USA में था, तब मैंने गांजा स्मोक करना शुरू किया था. गांजे का सेवन करना वहां लीगल था. इसलिए मैंने केवल मनोरंजन के लिए इसके सेवन की शुरुआत की थी. उस समय मुझे स्लीपिंग डिसऑर्डर की समस्या भी हो रही थी. मैंने तब इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल्स में पढ़ा था कि गांजा की स्मोकिंग करने से नींद की समस्या में मदद मिलती है.
इसके बाद मार्च 2022 में अपना कोर्स पूरा करने के बाद मैं मुबई आ गया था. फिर मेरे एक दोस्त Adish Duggal के जरिए मैंने गांजा खरीदना शुरू किया. मैं उसे 3 से 4 हजार रुपये एक ग्राम गांजा के लिए देता था.
दोस्त अरबाज के कहने पर आर्यन लेते थे चरस

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.