
स्पाइडर-मैन Tom Holland ने गर्लफ्रेंड Zendaya संग खरीदा आलीशान घर, कीमत है 30 करोड़
AajTak
खबर है कि टॉम हॉलैंड और जेंडेया ने साथ मिलकर यूके में एक आलीशान मैंशन खरीदा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैंशन में सिनेमा, जिम और अन्य चीजें हैं. इसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास है. टॉम और जेंडेया का यह नया घर साउथ वेस्ट लंदन में हैं. टॉम कुछ समय पहले लॉस एंजलिस से लंदन अपने नए घर की चाबी लेने गए थे.
मार्वल के स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड दुनियाभर में फेमस हैं. टॉम हॉलैंड इन दिनों अपनी को-स्टार जेंडेया को डेट कर रहे हैं. टॉम और जेंडेया को मार्वल की लेटेस्ट फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम में देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं. साथ ही रियल लाइफ कपल के रूम में भी दोनों को खूब पसंद किया जाता है. अब टॉम और जेंडेया अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.