'स्त्री 2' ने 'पठान' और 'एनिमल' को भी छोड़ा पीछे, पहले ही दिन की कमाई से टूटे ये बड़े रिकॉर्ड
AajTak
पहले ही दिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 'स्त्री' के सीक्वल से लोगों को तगड़ी कमाई की उम्मीद तो थी ही, मगर जिस लेवल पर इस फिल्म ने ओपनिंग की है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. आइए बताते हैं कि एक ही दिन में इसने कौन कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने गुरुवार को रिलीज होते ही थिएटर्स में धमाका करना शुरू कर दिया है. 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने लोगों को सरप्राइज करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी और साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. अब इसके सीक्वल ने पहले ही दिन से ये साफ कर दिया है कि इस बार धमाका और भी बड़ा होगा.
पहले ही दिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 'स्त्री' के सीक्वल से लोगों को तगड़ी कमाई की उम्मीद तो थी ही, मगर जिस लेवल पर इस फिल्म ने ओपनिंग की है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ओपनिंग से ही 'स्त्री 2' ने कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं.
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग शाहरुख खान की पिछले साल आई फिल्म 'जवान' ने 65.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो हिंदी फिल्मों की ऑल टाइम बेस्ट ओपनिंग थी. दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की ही फिल्म 'जवान' थी जिसने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि टॉप 3 में आखिरी फिल्म रणबीर की फिल्म 'एनिमल' थी, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 54.75 करोड़ रुपये था.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'स्त्री 2' का फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये है. और वो भी पेड प्रीव्यू शोज से हुई कमाई जोड़े बिना. इन प्रीव्यू शोज में फिल्म ने बुधवार को 9.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी 'स्त्री 2' अब 'जवान' के बाद, हिंदी में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. 'पठान' तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और 'एनिमल' अब टॉप 3 से बाहर हो गई है.
इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बॉलीवुड फिल्मों ने पिछले साल 5 बार 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग वाले दिन देखे थे. पठान, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और गदर ने पिछले साल थिएटर्स में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटाई थी. मगर इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'फाइटर' भी पहले दिन 24 करोड़ रुपये ही कमाई पाई.
मगर अब 'स्त्री 2' ने उस लेवल की ओपनिंग की है जैसी पिछले साल बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने की थी. 'स्त्री 2' का पहला दिन, अभी तक 2024 में हिंदी बॉक्स ऑफिस का सबसे कमाऊ दिन भी है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.