'स्त्री 2' का पहले ही दिन बड़ा धमाका, श्रद्धा कपूर की फिल्म को मिली साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
AajTak
'स्त्री 2' ने पहले ही दिन थिएटर्स भर डाले और कई थिएटर्स में, पिछले साल के बाद से किनारे रखे 'हाउसफुल' के बोर्ड्स निकल आए. फिल्ममेकर दिनेश विजन के यूनिवर्स में 'स्त्री 2' सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार है. श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 ' से बहुत ज्यादा आगे निकल गई है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर देखने के बाद ही सभी को ये उम्मीद होने लगी थी कि ये फिल्म कमाल करने वाली है. 2018 में आई 'स्त्री' ने जो कमाल किया था, ये अनुमान लगाया जा चुका था कि सीक्वल उससे कहीं बड़ा धमाका करने वाला है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म, पहले ही दिन हर उम्मीद से बढ़कर भौकाल दिखाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा होगा.
'स्त्री 2' ने पहले ही दिन थिएटर्स भर डाले और कई थिएटर्स में, पिछले साल के बाद से किनारे रखे 'हाउसफुल' के बोर्ड्स निकल आए. फिल्ममेकर दिनेश विजन के यूनिवर्स में 'स्त्री 2' सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार है.
'स्त्री 2' पर जमकर बरसा जनता का प्यार श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म का टीजर आने के बाद से ही माहौल बनने लगा था. ट्रेलर और गानों के बाद तो ये साफ़ दिखने लगा कि 'स्त्री 2' के लिए थिएटर्स में जनता की भीड़ जुटने वाली है. इसका पहला अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही दे दिया था. सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन के लिए 'स्त्री 2' के 8 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे और फिल्म ने इससे 23 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया था.
'स्त्री 2' रिलीज गुरुवार को हुई, लेकिन मेकर्स को अपने प्रोडक्ट पर पूरा कॉन्फिडेंस था इसलिए उन्होंने बुधवार रात को ही फिल्म के पेड प्रीमियर भी रखे. इन प्रीमियर्स में भी जमकर टिकट बिके और फिल्म ने इसी से 8.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. जितनी कमाई 'स्त्री 2' ने पेड प्रीमियर में की, उतना तो इस साल कई बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन नहीं है.
पेड प्रीमियर का फायदा ये हुआ कि फिल्म को पूरी तरह ऑर्गेनिक वर्ड ऑफ माउथ मिला और गुरुवार को पहले ही शो से 'स्त्री 2' के लिए थिएटर्स भरने लगे. पहले ही दिन इस फिल्म ने धुआंधार कमाई कर डाली और शुरुआती अनुमान बता रहे हैं कि 'स्त्री 2' ने गुरुवार को 46-47 करोड़ के बीच कलेक्शन कर डाला. प्रीमियर को जोड़ लें तो 'स्त्री 2' को ऑलमोस्ट 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है.
'स्त्री 2' ने बना डाला रिकॉर्ड बुधवार तक 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म ऋतिक रोशन की 'फाइटर' थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद प्रभास फिल्म 'कल्कि 2898 AD' थी, जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22.50 करोड़ कमाए थे. लेकिन अब श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म इन दोनों से बहुत ज्यादा आगे निकल गई है. केवल गुरुवार का कलेक्शन ही देखें, तो 'स्त्री 2' का ओपनिंग कलेक्शन उतना है, जितना कलेक्शन ऋतिक और प्रभास की फिल्मों ने कुल मिलाकर पहले दिन किया था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.