स्टेज पर न्यूड हो गईं एक्ट्रेस Corinne Masiero, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Zee News
फ्रेंच एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो (Corinne Masiero) इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा में हैं, उन्होंने एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान स्टेज पर कपड़े उतार दिए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
नई दिल्ली: फ्रेंच एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो (Corinne Masiero) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनका नेकेड प्रोटेस्ट. जी हां! एक्ट्रेस ने बीच स्टेच पर अपने कपड़े उतारकर सरकार का विरोध करके दुनिया को हिला कर दिया है. उन्होंने सीजर अवॉर्ड सेरेमनी (César Awards) में स्टेज पर अपने कपड़े उतारकर (Naked Protest) सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. दरअसल एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो (Corinne Masiero) ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यह कदम उठाया और स्टेज पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. अब उनका यह वीडियो और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.More Related News