
स्टूडेंट के ट्वीट से परेशान एलन मस्क, अकाउंट बंद करने पर लाखों रुपये देने भी तैयार, जानें क्यों
AajTak
SpaceX और Tesla के बॉस और दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक एलन मस्क ( Elon Musk) इन दिनों एक 19 साल के छात्र के Twitter अकाउंट से होने वाले Tweet से परेशान हैं. दरअसल, इस अकाउंट से उनके प्राइवेट जेट से जुड़ा हर अपडेट शेयर होता है. Elon Musk ने तो इस अकाउंट को बंद करने के लिए करीब पौने चार लाख रुपए देने का ऑफर उस छात्र को दिया है ताकि ये ट्विटर बॉट (Twitter Bot) बंद हो जाए. लेकिन छात्र की डिमांड थोड़ा ज्यादा है. क्या है इस छात्र की मांग और क्या है ये पूरा मामला, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!