स्टूडेंट्स को चेतावनी, इस देश में की पढ़ाई तो भारत में नहीं मिलेगी नौकरी
Zee News
विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने चेतावनी दी है. एनएमसी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर भारतीय छात्रों को इस बारे में जानकारी दी है.
नई दिल्लीः विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने चेतावनी दी है. एनएमसी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर भारतीय छात्रों को इस बारे में जानकारी दी है.
यूजीसी ने भी पिछले दिनों छात्रों से किया था आग्रह एनएमसी ने भारतीय छात्रों को पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नहीं लेने की सलाह दी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने कुछ दिन पहले संयुक्त परामर्श के माध्यम से भारतीय छात्रों से पाकिस्तान में किसी भी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में खुद को नामांकित नहीं करने का आग्रह किया था.