
स्टाइलिश मास्क और आंखों पर मोटा चश्मा, लॉकडाउन के बाद पहली बार काम पर निकले Amitabh Bachchan
Zee News
अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इस खास मौके की तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाड़ी में बैठे हुए अपनी ये तस्वीर क्लिक की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लॉकडाउन 2.0 के बाद पहली बार शूटिंग के लिए घर से बाहर निकल पड़े हैं. अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इस खास मौके की तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाड़ी में बैठे हुए अपनी ये तस्वीर क्लिक की है. फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चेहरे पर डिजाइनर ब्लैक एंड ग्रीन कलर का मास्क पहने नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन का लुक उन्होंने अपने सिर को भी बैंडाना से ढंक रखा है और आंखों पर मोटा चश्मा लगाया हुआ है. अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने व्हाइट शर्ट पहनी है और उसके ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है. अमिताभ (Amitabh Bachchan) की इस तस्वीर को देखकर बहुत से लोगों ने उन्हें अपनी इंस्पिरेशन बताया है और उनकी तारीफें की हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उम्र तकरीबन 80 साल हो गई है.More Related News