
स्क्विड गेम ने बदली 77 साल के O Yeong Su की जिंदगी, बोले- फेमस होना भी मुश्किल है
AajTak
नेटफ्लिक्स की कोरियन ड्रामा सीरीज 'स्क्वीड गेम' ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. फैंस ने इस शो को बेइंतिहा प्यार दिया. शो में 'ओ यंग सू' ने एक खिलाड़ी की भूमिका अदा की थी. सीरीज में उन्होंने सपोर्टिंग रोल में रहकर दमदार अभिनय किया और हर किसी का दिल जीता.
हॉलीवुड स्टार्स के लिये आज का दिन बेहद खास रहा. Golden Globes 2022 के विजेताओं की लिस्ट सामने आ चुकी है. अवॉर्ड शो के दौरान कोरियन शो स्क्विड गेम के 77 साल के एक्टर O Yeong Su ने बड़ी जीत हासिल की.
गोल्डन ग्लोब्स 2022 में O Yeong Su को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-टीवी के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस उम्र में एक्टर के लिये ये अवॉर्ड किसी बड़ी जीत से कम नहीं है. आइये इसी बात पर टैलेंटेड एक्टर से जुड़ी वो बातें जानते हैं, जिनसे अब तक कई लोग अंजान हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.