स्कूल छोड़ महिला टीचर बॉयफ्रेंड संग निकल गई घूमने, प्रिंसिपल ने ऐसे रंगे हाथ पकड़ा!
AajTak
महिला टीचर (Woman Teacher) ने घर में 'जरूरी काम' का बहाना बताकर स्कूल से छुट्टी ली. लेकिन घर के बजाए वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ घूमने विदेश निकल गई.
एक महिला टीचर (Woman Teacher) ने घर में 'जरूरी काम' का बहाना बताकर स्कूल से छुट्टी ली. लेकिन घर के बजाए वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ घूमने विदेश निकल गई. लेकिन उसकी ये हरकत जल्द ही पकड़ में आ गई. क्योंकि महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं. जब स्कूल के कर्मचारियों ने इन तस्वीरों को देखा तो वो हैरान रह गए. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ... Teaching assistant who told fake sob story to go on Rome holiday caught out https://t.co/0v8246fJEv
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.