
सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh बोलीं- मुझे लड़कियां पसंद हैं, नेटफ्लिक्स के शो पर ढूंढी 'दुल्हन'
AajTak
'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में मैचमेकर सीमा तपारिया ने गेस्ट अपीयरेंस की. सीमा आंटी को सीमा सजदेह के लिए परफेक्ट मैच ढूंढना था. इसपर उन्होंने से सजदेह पूछा कि सोहेल खान के साथ उनकी 22 साल पुरानी शादी आखिर क्यों टूटी? सीमा आंटी से बात करते हुए सीमा सजदेह ने कहा कि उन्हें लड़कियां पसंद हैं.
नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) का नया सीजन रिलीज हो चुका है. इस शो के आते ही स्टार वाइव महीप कपूर ने बड़ा खुलासा कर दिया था. तो वहीं अब सोहेल खान की एक्स वाइफ और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने भी बड़ी बात कहकर सभी को हैरान छोड़ दिया है.
नेटफ्लिक्स के इस शो में 'इंडियन मैचमैकिंग' शो की सीमा तपारिया यानी सीमा आंटी ने शिरकत की. शो में सीमा तपारिया को सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के लिए रिश्ता ढूंढने की बात करते भी देखा गया. इस दौरान सीमा सजदेह ने कहा कि उन्हें लड़कियां पसंद हैं. उनकी बात सुनकर महीप कपूर और सीमा तपारिया हैरान रह गईं.
क्यों अलग हुए सोहेल और सीमा?
'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड में सीमा तपारिया ने गेस्ट अपीयरेंस की. इस एपिसोड में महीप कपूर ने सीमा आंटी से दोस्त सीमा सजदेह के लिए परफेक्ट मैच ढूंढने की गुजारिश की. ऐसे में सीमा आंटी ने सीमा सजदेह से पूछा कि सोहेल खान के साथ उनकी 22 साल पुरानी शादी आखिर क्यों टूटी? इसपर फैशन डिजाइनर ने जवाब दिया कि उनके खयालात नहीं मिलते थे.
सीमा सजदेह ने यह भी कहा कि सलमान खान के भाई सोहेल खान से वह पांच साल पहले ही अलग हो चुकी हैं. सीमा तपारिया ने सीमा सजदेह से आगे पूछा, 'लेकिन 22 साल बाद आपको समझ आया कि आपकी सोच नहीं मिलती है?' इसपर सजदेह ने जवाब दिया कि इन बातों में समय लगता है. सीमा तपारिया ने उन्हें कहा, 'आपने 22 साल साथ में बिताए हैं.'
सीमा को पसंद हैं लड़कियां

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.