
सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव अमिताभ, लेकिन क्यों दूर हैं जया बच्चन? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं. लेकिन जया बच्चन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने इसे लेकर बात की.
बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. जया अक्सर पैपराजी पर गुस्सा दिखाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर जया के कई वीडियो, फोटो और मीम्स छाए रहते हैं, लेकिन खुद जया बच्चन इंटरनेट की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. अब उन्होंने इस बारे में बात की है.
क्यों सोशल मीडिया पर नहीं हैं जया?
बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं. लेकिन जया बच्चन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने इसे लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'दुनिया पहले ही हमारे बारे में बहुत जानती है. हमें इंस्टाग्राम पर बातों को शेयर करने की जरूरत नहीं है.'
इसके अलावा उन्होंने नातिन को बताया कि उनके जमाने में लोग दूर होकर कैसे बात किया करते थे. जया बच्चन ने कहा, 'जब मैं यंग थी तो हमें कॉल बुक करनी पड़ती थी और तब दो तरह की कॉल होती थीं. एक साधारण कॉल और एक इमरजेंसी कॉल. अगर आपको बॉयफ्रेंड से बात करनी हो तो वो एक इमरजेंसी कॉल होती थी.'
इस बातचीत के दौरान जया बच्चन की बेटी और नव्या की मां श्वेता बच्चन ने भी इंटरनेट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'काश जब हम बड़े हो रहे थे तब इंटरनेट होता. हमारे लिए होमवर्क और बाकी चीजें आसान हो जातीं.' इसके अलावा श्वेता ने नव्या की सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर कहा, 'तुम सोशल मीडिया पर बहुत चीजें शेयर करती हो. देखो मैंने अपने बालों में आज फूल लगाया ऐसी चीजें.' इसपर नव्या ने जवाब देते हुए खुद को डिफेंड किया.
श्वेता ने ये भी कहा कि आज की पीढ़ी सवाल उठाती है, जिससे लगता है कि सवाल उठाना उनका हक है. अपनी बेटी पर श्वेता ने सवाल उठाए तो जया बच्चन भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने श्वेता बच्चन से कहा, 'तुम ये बातें कह रही हो लेकिन हम सब में से तुम ही हो, जो सबसे ज्यादा बोलती है और अपने ओपिनियन शेयर करती है.' इसपर श्वेता ने जवाब दिया, 'ओपिनियन रखना बुरा नहीं होता, मां.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.