सोनू सूद संग दोस्ती नहीं रखना चाहती कंगना? स्वरा भास्कर संग काम करने को हैं तैयार, कहा ये
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक्टर सोनू सूद संग फिल्म मणिकर्णिका के सेट पर विवाद हुआ था जिसके बाद एक्टर ने फिल्म छोड़ दी थी. उसके बाद उनका स्वरा भास्कर के साथ भी छत्तीस का आंकडा रहा है. अब कंगना ने अपने विवादों पर खुलकर बात की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर विवादों से घिरी हुई ही रही हैं. उनकी नई फिल्म रिलीज होने से पहले वो किसी ना किसी विवाद के कारण मुसीबत में फंस जाती हैं. उनकी दोस्ती भले ही कम लोगों से हैं लेकिन वो उन लोगों से काफी करीब होती हैं.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने फिल्म स्टार्स संग अपनी दोस्ती और उनके साथ हुए अपने विवादों पर खुलकर बात की. कंगना का बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के साथ छत्तीस का आंकडा रहा है.
सोनू सूद संग दोस्ती पर बोलीं कंगना
एक्टर सोनू सूद और करण जौहर संग उनका विवाद बहुत चर्चा में रहा है. सोनू सूद संग कंगना साल 2019 में फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली थीं. लेकिन सेट पर उन दोनों के बीच हुए विवाद के चलते सोनू फिल्म से बाहर निकल गए. अपने इंटरव्यू में सोनू ने खुलासा किया था कि वो कंगना संग बातचीत नहीं करते हैं.
अब हाल ही में कंगना ने किसी का नाम लिए कहा है- ऐसा जरूरी नहीं कि आप जिससे भी मिलें वो आपका दोस्त बन जाए. जिसे मुझसे नाराज होना है, वो नाराज रह सकता है. कंगना से आगे पूछा गया कि क्या वो उन एक्टर्स संग काम करना पसंद करेंगी जिनकी सोच उनसे अलग होती है.
तो इसपर वो कहती हैं, 'हां बिल्कुल. ये किस तरह का सवाल है? मैंने कितने सारे एक्टर्स के साथ काम किया है जिनकी सोच मुझसे काफी अलग होती है. अगर मुझे कोई पसंद नहीं होता, मैं तब भी उनके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि मैं किसी के कैरेक्टर की अधिकारी नहीं हूं. मेरा कोई हक नहीं बनता कि मैं किसी को जज करूं.'