
सोनू सूद ने बेटे को 3 करोड़ की कार गिफ्ट करने की खबर पर तोड़ी चुप्पी
Zee News
कोरोना महामारी (Corona Pendamic) के समय से प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pendamic) के समय से प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. सोनू की लगन और जरूरतमंदों को मदद करता देख कई लोग और संस्था भी एक्टर का समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच फादर्स डे के मौके पर यह खबर सामने आई कि सोनू सूद (Sonu Sood gifted a car to his son) ने अपने बड़े बेटे ईशान को 3 करोड़ का कार गिफ्ट किया है. इस खबर के बाद से ही सोनू मीडिया की खबरों में छाए हुए थे.More Related News