सोनू निगम के पिता के घर हुई थीं 72 लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
AajTak
22 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता ने रेहान के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रेहान पर धारा 380, 454 और 457 के तहत मुकादमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस ने रेहान को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी. कहा जा रहा था कि उनके घर से करीब 72 लाख रुपये चोरी हुए हैं. सिंगर के पिता ने ड्राइवर पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. अब खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रेहान बताया जा रहा है. पुलिस को रेहान के पास से 70 लाख 70 हजार रुपये मिले हैं जो उन्होंने रिकवर किए हैं.
तलाश में जुटी थी पुलिस दरअसल, 22 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता ने रेहान के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रेहान पर धारा 380, 454 और 457 के तहत मुकादमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस ने रेहान को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोनू निगम के पिता अगम कुमार 76 साल के हैं. वह अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में अगम कुमार ने ड्राइवर रेहान पर शक जताया था.
आरोपी को किया कोल्हापुर से गिरफ्तार पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की थी तो उन्होंने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. फुटेज में ड्राइवर रेहान दोनों दिन बैग लेकर अपने फ्लैट की ओर जाता दिखा था. सोनू निगम के पिता को शक था कि शायद रेहान, घर की डुप्लीकेट चाबी की मदद से उनके फ्लैट में घुसा है. इसके बाद उसने बेडरूम के डिजिटल लॉकर से रखे 72 लाख रुपये चुराए. उसे तिजोरी का कोड भी पता था, तभी वह यह काम करने में कामयाब हो पाया है. कहा जा रहा था कि ड्राइवर ने 19 से 20 मार्च के बीच चोरी की है.
बेटी निकिता ने दिया था पुलिस को ये बयान पुलिस को सोनू निगम की बहन ने दिए बयान में कहा था कि रेहान, अगम कुमार के पास लगभग आठ महीने से काम कर रहा था, लेकिन उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इसलिए उसे काम से हटा दिया गया था, जिसके बाद उसने यह पूरी साजिश रची और कामयाब हुआ. अगम कुमार ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि वह बेटी निकिता के घर गए हुए थे जो कि वर्सोवा इलाके में है. कुछ देर बाद जब वापस आए, तो लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब मिले. उन्होंने निकिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी. वहीं, जब अगले दिन वह किसी काम से बेटे सोनू निगम के घर गए, तो वापस आने पर लॉकर से 32 लाख रुपये गायब मिले. इस तरह से दो दिन में उनके घर से 72 लाख की चोरी हुई.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.