![सोनम कपूर के को-स्टार ने खरीदी इतनी महंगी कार, जितने में आपके लिए आ जाएगा एक ड्युप्लेक्स फ्लैट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/04/889612-sonam.jpg)
सोनम कपूर के को-स्टार ने खरीदी इतनी महंगी कार, जितने में आपके लिए आ जाएगा एक ड्युप्लेक्स फ्लैट
Zee News
दुलकर (Dulquer Salmaan) ने Mercedes Benz AMG G63 कार खरीदी है. इस आलीशान SUV कार की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे एक-एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं और यही वजह है कि उनकी जिदंगी भी आलीशान होती है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के अपोजिट काम कर चुके एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने हाल ही में एक खूबसूरत कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें उनके फैन पेजों पर वायरल हो रही हैं. दुलकर ने खरीदी ये गाड़ी दुलकर (Dulquer Salmaan) ने Mercedes Benz AMG G63 कार खरीदी है. इस आलीशान SUV कार की तस्वीर दुलकर के फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. फोटोज में दुलकर (Dulquer Salmaan) शोरूम के बाहर सेलर से गाड़ी की चाभी रिसीव करते नजर आ रहे हैं. इसी पोस्ट में एक और तस्वीर भी है जिसमें इस गाड़ी का लुक दिखाया गया है. ग्रे कलर की ये SUV काफी डैशिंग लग रही है.More Related News