सॉन्ग 'ओये होये होए' का BTS आया सामने, यूं थिरकती नजर आईं धनाश्री वर्मा
Zee News
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस और एक्सप्रेशन के लिए मशहूर हैं. हाल ही में धनाश्री वर्मा का नया गाना 'ओये होये होए' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया हुआ है. अब इस गाने का एक BTS सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का कुछ दिन पहले ही नया गाना 'ओये होये होए' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. यह गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अगर आप धनाश्री को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि धनाश्री को डांस करना काफी पसंद है. इतना ही नहीं उनका डांस का यूट्यूब चैनल है और वह डांसिंग स्कूल भी चलाती हैं.More Related News