
सैफ पर अटैक: करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने जताई चिंता, बोले- उनके लिए दुआ करूंगा
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनका परिवार इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. गुरुवार को एक्टर पर एक अनजान शख्स ने उन्हीं के अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया था. हर कोई सैफ की अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. इस बीच एक्टर शाहिद कपूर ने भी उनके लिए दुआ की.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनका परिवार इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. गुरुवार को एक्टर पर एक अनजान शख्स ने उन्हीं के अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया था. देर रात करीब 2 बजे की इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नींद उड़ा दी है. हर कोई सैफ की अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. इस बीच एक्टर शाहिद कपूर ने भी उनके लिए दुआ की.
शाहिद ने की सैफ के लिए दुआ
एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. फिल्म से जुड़े सवालों के बीच शाहिद और पूरी टीम से सैफ पर हुए अटैक पर भी रिएक्शन मांगा गया. उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ये घटना सभी के लिए काफी चौंका देने वाली है और वो सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं.
शाहिद ने कहा- ये काफी दुखद घटना है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इससे काफी चिंतित है. हम उम्मीद करते हैं कि सैफ की हालत अब ठीक होगी और वो बेहतर महसूस कर रहे होंगे. हम सभी बहुत चौंक गए थे. मुंबई जैसे शहर में वो भी इतने पर्सनल स्पेस में ये यकीन करना बहुत मुश्किल है. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस पूरी कोशिश कर रही है.
'आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. मुंबई बहुत सुरक्षित शहर है, यहां लोग गर्व के साथ कहते है कि अगर 2-3 बजे भी परिवार का कोई सदस्य बाहर निकलता है तो कोई दिक्कत नहीं होती. तो ये बहुत ही चौंका देने वाली घटना है और हम पूरी उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे.'
क्या हुआ था सैफ अली खान के साथ?

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.